Skip to main content

अहिंसा मार्च निकालकर बापू के सपनों को साकार करने का संदेश दिया सी.एम.एस. शिक्षकों ने

लखनऊ, 2 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तीन हजार से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं कार्यकर्ताओं ने आजगाँधी जयन्ती एवं अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवसके पावन अवसर पर विशालअहिंसा मार्च निकालकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के विचारों को आत्मसात करने एवं उनके सपनों को साकार करने का अभूतपूर्व उत्साह जगाया। इस विशाल मार्च का नेतृत्व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी डा. भारती गाँधी एवं सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने किया। इस अवसर पर शिक्षा, साहित्य, पत्रकारिता अन्य अनेक क्षेत्रों की प्रख्यात हस्तियाँ समेत सी.एम.एस. के सभी कैम्पस की प्रधानाचार्याए उपस्थित थीं। यह विशाल मार्च सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में पहुँचकर एक विशाल सभा में परिवर्तित हो गया, जहाँ सी.एम.एस. शिक्षकों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का जन्मदिवस मनाया।           

            कार्यक्रम का शुभारम्भ सी.एम.एस. संस्थापक प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि ईश्वर ने महात्मा गाँधी को संसार में एक विशेष मसीहा के रूप में भेजा था। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के अहिंसा, एकता, त्याग समता के विचारों की शिक्षा बच्चों को बाल्यावस्था से देने की बहुत आवश्यकता है। सी.एम.एस. की संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने कहा कि आध्यात्मिक शिक्षा का आज के परिप्रेक्ष्य में विशेष महत्व है क्योंकि इसी के माध्यम से भावी पीढ़ी का चरित्र निर्माण संभव है। पर्यावरण सुरक्षा पर प्रजेन्टेशन देते हुए सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि आज मानव एवं पर्यावरण के सम्बन्धों को पुनः परिभाषित करने की आवश्यकता है, इससे पहले, सी.एम.एस. के क्वालिटी अश्योरेन्स एवं इनोवेशन विभाग की हेड सुश्री सुष्मिता घोष ने शिक्षकों अतिथियों का हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया।

 

Comments

Popular posts from this blog

CMS Summer Camp achieves new milestone in promoting all-round students development

Lucknow, May 30 : New and delightful ways are being adopted at City Montessori School to make Summer Camps a journey of adventure, learning and joy. Students are enjoying attending these camps which have proved to be playgrounds of learning, teaching new skills and promoting all round personality development.  Pulsating with thrills and excitement, the students are practicing yogic exercises, self-defence techniques, badminton, taekwondo, basketball, skating, western and Indian dance and music leading to full flowering of talents. These free Summer Camps help in inculcating values of unity, harmony, peace and brotherhood among the children and provide opportunities for chasing their passion and interests. Parents and guardians are thrilled to see their children developing mentally, physically and emotionally and enjoying their childhood to the fullest extent. They are full of gratitude towards the School management for organizing these Camps.             Summer Camp of CMS Rajendra Nag

CMS teacher awarded Global Teacher Award

  Lucknow, January 7: Ms Nitasha Garg, a teacher of City Montessori School, Gomti Nagar Campus II has brought laurels to the city by winning the 'Global Teacher Award' at the international level. This honour has been conferred upon her for her remarkable innovations in teaching methodology and her special efforts to develop a global outlook among the children. This information was given by Shri Hari Om Sharma, Chief Public Relations Officer, CMS. Shri Sharma said that Ms. Natasha was presented this award for her outstanding success among teachers from 108 countries at a grand honouring ceremony held recently in New Delhi. The honouring ceremony was organized under the aegis of AKS Education Award. Global Teacher Award is a matter of privilege for teachers across the world, and is given for setting high global standards of 'Teaching-Learning'. CMS President, Prof. Geeta Gandhi Kingdon has heartily congratulated Ms Nitasha for her outstanding achievement.             Mr

फेस पेंटिंग, समूह गान, चित्रकला, एवं कोरियोग्राफी प्रतियोगिताओं के साथ साँस्कृतिक महोत्सव सम्पन्न

लखनऊ , 20 दिसम्बर : सिटी मोन्टेसरी स्कूल , इन्दिरा नगर द्वितीय कैम्पस द्वारा आयोजित दो - दिवसीय अन्तर - विद्यालयी साँस्कृतिक महोत्सव ‘ फेस्टिविटा -2023’ के दूसरे व अन्तिम दिन आज प्रतिभागी छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने ज्ञान - विज्ञान , रचनात्मक सोच , हुनर व बुद्धिमत्ता का जोरदार प्रदर्शन कर दिखा दिया कि भावी पीढ़ी समाज के रचनात्मक उत्थान के प्रति अत्यन्त जागरूक है। फेस पेंटिंग , समूह गान , चित्रकला , समूह नृत्य एवं कोरियोग्राफी प्रतियोगिताओं में छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा देखते ही बनती थी ‘ फेस्टिविटा -2023’ के सायंकालीन सत्र में विजयी प्रतिभागियों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। विदित हो कि इस दो दिवसीय साँस्कृतिक महोत्सव में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के 400 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया।             ‘ फेस्टिविटा -2023’ की प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में पैलेट परेड ( फेस पेन्टिंग ) प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों की खासी रूचि रही , इसी प्रकार , क्