लखनऊ , 31 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल , राजाजीपुरम ( प्रथम कैम्पस ) द्वारा विद्यालय परिसर में आयोजित ‘ मेधावी छात्र सम्मान समारोह ’ में मुख्य अतिथि श्री ब्रजेश पाठक , उप - मुख्यमंत्री , उ . प्र . ने विद्यालय के आई . एस . सी . व आई . सी . एस . ई . टॉपर्स को एक - एक लाख रूपये के नगद पुरस्कारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर आई . एस . सी . बोर्ड परीक्षा में 99.75 प्रतिशत अंक अर्जित कर पूरे देश में टॉप करने वाले सी . एम . एस . छात्र मो . अर्यान तारिक को 2 लाख रूपयों के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा , आई . एस . सी . टापर्स अर्पिता सिंह (99.50 प्रतिशत ), मानसी मिश्रा (99 प्रतिशत ), आदित्य प्रभाकर (99 प्रतिशत ) एवं आई . सी . एस . ई . टापर्स निखिल सक्सेना (99.40 प्रतिशत ) एवं अंशिका श्रीवास्तव (99.20 प्रतिशत ) को एक - एक लाख रूपये के नगद पुरस्कार से नवाजा गया। इस प्रकार , सी . एम . एस . राजाजीपुरम ( प्रथम कैम्पस ) के 6 छात्रों को 7 लाख रूपये का नगद पुरस्कार प्रदान...